बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुकानदार को पिस्टल दिखाकर मांग रहा था मुफ्त में सिगरेट, लोगों ने जमकर कूटा - ETV Bihar News

मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर मुफ्त में सिगरेट (Demand cigarettes free showing pistol) और गुटखा मांगा. लेकिन दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों से उलझ गया. तबतक आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Demand cigarettes free
Demand cigarettes free

By

Published : May 23, 2022, 11:08 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Motihari) में बदमाशों ने एक दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर मुफ्त में सिगरेट और गुटखा मांगा. लेकिन दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों से उलझ गया. तबतक आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. एक बदमाश लोडेड पिस्तौल के साथ लोगों के हत्थे चढ़ गया. लेकिन उसके अन्य साथी फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की. उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में अंधाधुंध फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

दुकानदार ने रुपया मांगा तो तान दी पिस्टल : घटना कसबा चौक की है और पकड़ा गया बदमाश कसबा पतौरा का रहने वाला अवनीश सिंह बताया जा रहा है. जिसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कसबा चौक पर चार युवक आए. युवकों ने दुकानदार से सिगरेट और गुटखा लिया. दुकानदार ने जब पैसा मांगा, तो एक अपराधी ने अपने पास रखे पिस्तौल को निकाला और दूकानदार पर तान दिया. जबकि उसके साथी दुकानदार को गाली देने लगे.

लोगों ने दिखाई बहादुरी : इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने नजदीक पड़े एक डंडा को उठाया और पिस्तौल तानने वाले युवक के सिर पर जोर से मारा. जिससे बदमाश के हाथ से पिस्तौल गिर गया. तबतक उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दुकानदार पर पिस्तौल तानने वाले युवक की जमकर पिटाई की. फिर मुफ्फसिल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने युवक को उसके लोडेड पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.

लोगों की पिटाई से जख्मी युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया, ''हथियार के साथ पकड़ा गया युवक कसबा पतौरा का रहने वाला अवनीश सिंह है. जिसे इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अवनीश और उसके साथी अपराधिक प्रवृति के हैं. उसके फरार तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है''

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details