मोतिहारी:देश में हर तरफ लोग दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले इस पर्व को पूर्वी चंपारण के लोग हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. पूरा शहर इलेक्ट्रिक बल्ब और दीपों से सज गया है. इसके साथ ही लोग अपने घरों में खूब पटाखे भी छोड़ रहे हैं.
हो रही लक्ष्मी-गणेश की पूजा
स्थानीय लोगों ने दुकानों के अलावा घरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया है. घरों में तरह-तरह की रंगोली बनायी गई है. साथ ही लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा भी कर रहे हैं. बच्चों में दीपावली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने घरों में दीपक और मोमबत्ती से घर को रौशन करने में लगे हैं. साथ हीं जगह-जगह पर पटाखा भी छोड़ रहे हैं.
हर्षोल्लास से मनाई जा रही दीपावली कई तरह की कथाएं हैं प्रचलित
दीपावली को लेकर कई तरह की कथाएं प्रचलित है. लेकिन मुख्य रुप से जो कथा सुनाई जाती है. उसके अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रावण वध के बाद माता सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ चौदह बर्ष वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. इसके बाद अयोध्या वासियों ने उनके आगमन की खुशी में पुरे अयोध्या को दीपों से रौशन कर दिया था. इसी के बाद से कार्त्तिक मास की अमावस्या तिथि को हर साल दीपावली का पर्व मनाया जाता है.