बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आयोजना समिति की बैठक में नगर निगम का दायरा बढ़ाने का हुआ निर्णय - Motihari Municipal Corporation will increase

नगर निगम मोतिहारी का दायरा बढ़ाया जाएगा. जिसे लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर निगम के आयोजना समिति की बैठक हुई.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 10, 2021, 6:25 AM IST

मोतिहारी: नगर निगम मोतिहारी का दायरा बढ़ाया जाएगा. जिसे लेकरडीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर निगम के आयोजना समिति की बैठक हुई. आयोजन समिति के बैठक में नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हुई. पूर्व के दायरा बढ़ाने को लेकर मंथन हुआ.

यह भी पढ़ें: प्रमोद कुमार के शपथ लेने पर उनकी मां और भाई ने जताई खुशी, कहा- करेंगे सभी लोगों की सेवा

मधुबनी घाट तक बढ़ेगा दायरा
बैठक में नगर निगम का दायरा मधुबनी घाट तक बढ़ाने का निर्णय हुआ. साथ ही कई नए क्षेत्र को नगर निगम में समाहित किए जाने के विषय पर चर्चा हुई. नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ. इसके अलावा सिसवा गांव को नगर निगम क्षेत्र से अलग रखने पर सहमति से निर्णय हुआ.

यह भी पढ़ें:'आपसे नहीं संभल रहा बिहार, गृह मंत्री का पद छोड़ें नीतीश कुमार'

बैठक में कई अधिकारी थे मौजूद
बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम से जुड़े हर मुद्दों पर चर्चा की और कई तरह के सुझाव दिए. उन्होंने एक मास्टर प्लान के आधार पर कार्य करने की बात कही. बैठक में सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता और सदर एसडीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details