बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: डंपिंग यार्ड के निर्माण में हुई भ्रष्टाचार ने ली सफाईकर्मी की मौत, कर्मियों ने किया हंगामा - बिहार की खबरें

कचरा डंपिंग यार्ड के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार ने एक निर्दोष कचरा वाहन चालक की जान ले ली. घटना के बाद नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से नाराज कर्मियों ने शहर के गांधी चौक पर शव को रखकर आगजनी की और चौक को जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

hungama
hungama

By

Published : Sep 6, 2021, 10:40 PM IST

मोतिहारी: कचरा डंपिंग यार्ड ( Garbage Dumping Yard ) के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार ने एक निर्दोष कचरा वाहन चालक की जान ले ली. मोतिहारी नगर निगम ( Motihari Nagar Nigam ) के वाहन चालक मोहम्मद ईस्माइल अहमद डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने गए थे, जहां कचरा गिराने के लिए उन्होंने हाईड्रोलिक को उठाकर कचरा गिराना शुरू ही किया था कि उसी दौरान डंपिंग यार्ड का मुख्य दरवाजा दोनों तरफ के पिलर के साथ वाहन के केविन पर गिर गया और उसी में दबकर उनकी मौत हो गई

घटना के बाद नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से नाराज कर्मियों ने शहर के गांधी चौक पर शव को रखकर आगजनी की और चौक को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंचे नवपदस्थापित सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सहायता देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नगर निगम के पार्षदों ने मंत्री प्रमोद कुमार के खिलाफ मोर्चा, स्वजातीय मेयर की कुर्सी बचाने का लगाया आरोप

गांधी चौक पर शव रखकर जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि घटना के बाद नगर निगम के अधिकारी फोन करने पर भी नहीं पहुंचे और ना ही कोई एंबुलेंस पहुंचा. जिस कारण कचरा के गाड़ी पर मो. ईस्माइल अहमद के शव को नर्सिंग होम लाया गया. लोगों ने बताया कि अगर समय से सहायता मिल जाती, तो ईस्माइल अहमद की जान बचाई जा सकती थी, क्योंकि पिलर के गिरने से दबे ईस्माइल को निकालने में भी काफी परेशानी हुई है.



नगर निगम के चालक मो. ईस्माइल के मौत के बाद गांधी चौक पर हो रहे हंगामा की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने मृतक के परिजनों से बात की और परिजनों के मांग पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया. उसके बाद सफाईकर्मी शांत हुए और जाम हटाया जा सका

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नगर विकास विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे वार्ड पार्षद, निकाला कैंडल मार्च

बता दें कि शहर से सटे जमला रोड में करोड़ों की लागत से नगर निगम का डंपिंग यार्ड बना हुआ है, जिसके निर्माण में हुई भ्रष्टाचार की आवाजें बार-बार उठती रही है. पिछले कई वर्षों से बनकर तैयार डंपिंग यार्ड में इधर कुछ दिनों से कचरा गिराया जा रहा है. सोमवार को कचरा लेकर वाहन चालक मो. ईस्माइल अहमद डंपिंग यार्ड गए थे, जहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी डंपिंग यार्ड का पिलर उनके वाहन के केविन पर गिर गया, जिसमें दबकर ईस्माइल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details