पूर्वी चंपारण(चकिया):जिले में करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. घटना चकिया शहर स्थित गंडक कॉलोनी की है. यहां विद्युत तार के सुधार का कार्य करने के दौरान मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अचानक बिजली की सप्लाई से लगी करंट
मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के खरकी कुंअवा गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गंडक काॅलोनी के पास स्थित शिव मंदिर के पास विद्युुत विभाग का तार बदलने का कार्य चल रहा है. सतीश बिजली के पोल पर चढकर तार बदलने का काम कर रहा था. इस दौरान पावर हाउस से अचानक बिजली की सप्लाई कर दी गई. इससे सतीश करंट लगने से जमीन पर गिर पड़ा.