मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस पर एक बार फिरगंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान मारपीट के कारण एक वृद्ध की मौत (death during police raid in motihari) हो गई है. हालांकि पुलिस मृतक के परिजनों के आरोप को खारिज कर रही है. घटना राजेपुर थाना क्षेत्र (Rajepur Police Station Area) की बताई जा रही है.
पढ़ें-औरंगाबाद में बालू की लूट जारी! पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल
पुलिस पर गंभीर आरोप: घटना के बारे में बताया जाता है कि पोक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस आरोपी के फरार हो जाने के कारण खाली हाथ लौट आई. लेकिन छापेमारी के कुछ देर बाद आरोपी के पिता की मौत हो गई. परिजन पुलिस पिटाई से आरोपी के वृद्ध पिता की मौत हो जाने का आरोप लगा रहे है. घटना के विरोध में परिजनों ने तेतरिया हाईस्कूल के पास मृतक का शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
परिजनों ने मौत के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार: बताया जाता है कि राजेपुर पुलिस बीते रात लगभग दो बजे पोक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी. छापेमारी के दौरान आरोपी नहीं मिला. पुलिस वापस लौट आई. उसके बाद आरोपी के पिता की मौत हो गई. उनके मौत के बाद परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस पिटाई के कारण मौत होने की बात बताने लगे.
लोगों ने किया सड़क जाम: साथ ही शव को लेकर तेतरिया हाईस्कूल के पास लेकर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर मधुबन-राजेपुर रोड जाम कर दिया. शव के साथ सड़क जाम किए जाने की जानकारी मिलने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार, मधुबन इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद जाम हटवाया,
"पुलिस चलितर दास के घर छापेमारी करने गई थी. घर बंद होने के कारण पुलिस वहां से वापस आ गई. इसके बाद वृद्ध की मौत हुई है. पुलिस के ऊपर लग रहे आरोप निराधार हैं."- सुनील कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी
पढ़ें-मुखिया के दबंग प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को लात घूंसों से पीटा, देखिए बक्सर के जवही दियर पंचायत का वायरल वीडियो