बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या, सीने को चाकुओं से गोदा फिर आंख में मारी गोली - युवक का क्षत विक्षत शव बरामद

मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र स्थित एसएनएस कॉलेज (Motihari news update) के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान गांधीनगर रमना के रहने वाले अमित कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू गोदने के निशान हैं. साथ ही उसे गोली भी मारी गई है. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या
मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या

By

Published : Jun 16, 2022, 1:15 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एसएनएस कॉलेज के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद (Dead body recovered from Motihari) हुआ. युवक की पहचान गांधीनगर रमना वार्ड नंबर 2 के रहने वाले हरिशंकर जायसवाल के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. मृतक अमित के शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान हैं. पहले बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोदा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही उसे गोली भी मारी गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

सीने में चाकुओं से वार, आंख में मारी गोली: मृतक के सीने पर चाकू के कई निशान हैं. आंखों में गोली मारा गया है और गरदन को धारदार हथियार से रेता गया है. इस वीभत्स हत्याकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता समेत स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीती रात शराब पीने के दौरान अमित की हत्या की गई है. क्योंकि घटनास्थल से आधा भरा हुआ शराब का बोतल, ग्लास और चप्पल मिला है. घटनास्थल से एक गोली बरामद होने की बात बताई जा रही है

'मेरा भाई रवि कुमार जायसवाल वे घोड़ासहन अपने ससुराल गए थे. वहीं पर घटना की सूचना मिली तो वे मोतिहारी पहुंचे हैं. परिवार का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनके भाई की हत्या क्यों की गई और किसने की, यह मालूम नहीं है.'- रवि कुमार जायसवाल, मृतक का भाई


क्या कह रही पुलिस: वहीं, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक को चाकू से गोदने के अलावा गोली भी मारी गई है. घटना के बारे में परिजन से जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि अमित कुमार जायसवाल बीती शाम घर से निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

'युवक को चाकू गोदने के अलावा उसे गोली भी मारी गई है, घटना के बारे में हम सुबूत जुटा रहे हैं. आसपास की सीसीटीवी की भी मदद ले रहे हैं. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा'- अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी, सदर

युवक का क्षत विक्षत शव बरामद: गुरुवार की सुबह एसएनएस कॉलेज में अमित जायसवाल का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमित के हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के अनुसार अमित ऑटो चलवाता था और खुद चलाता भी था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details