मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in West Champaran) हैं. ताजा घटना में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा के रहने वाले मो. जीसान अनवर के रुप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में नहर किनारे गेहूं के खेत में लोगों ने खून से लथपथ एक युवक का शव देखा. खेत में डेड बॉडी मिलने की जानकारी होते ही लोगों की घटना स्थल पर भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें-PMC बैंक स्कैम मामला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर EOW को दिया
मिली जानकारी के अनुसार,ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त में जुट गई. बाद में, जीवधारा के ही किसी व्यक्ति ने मृतक की पहचान मो. जीसान अनवर के रुप में की. मृतक अनवर के माता-पिता पिछले कुछ साल पहले गुजर गए थे. युवक के हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस घटना के जांच में जुटी हुई है. मृतक की पत्नी मायके गई हुई है. मृतक के चाचा मो.आफताब ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. जीसान के अंतिम संस्कार के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.