बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ग्रामीण कार्य विभाग के लिपिक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला - etv bharat news

मोतिहारी में युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ (Dead Body Of Youth Recovered In Motihari) है. चकिया रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात बतायी जा रही है. रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक ग्रामीण कार्य विभाग चकिया में लिपिक के पद पर कार्यरत था. पढे़ं पूरी खबर...

युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद
युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद

By

Published : Jan 6, 2023, 9:59 PM IST

मोतिहारी:मोतिहारी में एक सरकारी कर्मचारी की ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरने से मौत (Death By Falling On Train) हो गई. मृतक की पहचान ग्रामीण कार्य विभाग चकिया में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी के रुप में की गी गई है. मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर पूर्वी चंपारण जिला स्थित चकिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फटाक संख्या 136 A और 137 के बीच शुक्रवार यानी 6 जनवरी को एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात बतायी जा रही है. रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-गया में लापता सरपंच के पुत्र का शव डैम से मिला, चार दिन से खोज रही थी NDRF

ट्रेन से गिरकर सरकारी कर्मचारी की मौत :मृतक की पहचान निशु कुमार के रुप में हुई है. जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और वह ग्रामीण कार्य विभाग चकिया में लिपिक के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि राहगीरों ने रेल ट्रैक के पास एक युवक का शव देख शोर मचाना शुरु किया. शोर सुनकर मौके पर आस-पास के बस्ती के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने ट्रैक किनारे शव पड़े होने की सूचना चकिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन के अलावा जीआरपी और चकिया थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पहचान में जुट गई.

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश :कई घंटे बाद मृतक की पहचान निशु कुमार के रुप में हुई. जो ग्रामीण कार्य विभाग चकिया में लिपिक पद पर कार्यरत था और उसके ट्रेन से गुरुवार को घर लौटने की बात बतायी जा रही है. इसी दौरान हादसा होने की बात कही जा रही है. जीआरपी के एसआई रामछत्री यादव ने मामले को लेकर कहा कि- 'मृतक की पहचान हो गई है. युवक किन परिस्थितियों में ट्रेन से गिरा. इसकी जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details