मोतिहारी : घोड़ासहन थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर युवक के शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सीमा पर युवक का शव मिलने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा के पास से युवक का शव बरामद, जांच जारी - युवक का मिला शव
मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. सीमा पर शव मिलने की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस और एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
सीमा पर मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार झरोखर थाना क्षेत्र के अठमुहान के रहने वाले यमुना महतो का शव भारत-नेपाल सीमा पर कुछ लोंगो ने सुबह देखा और पुलिस को सूचना दी. युवक की शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और सीमा सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए. मृतक के जेब से मिले कागजों के आधार पर युवक की पहचान की गयी.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया से लापता युवक का शव बंगाल के इस्लामपुर से बरामद
जांच में जुटी पुलिस
वहीं जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पिलर संख्या 358/6 के निकट शव मिलने की जानकारी मिलने पर नेपाल पुलिस भी पहुंच गयी. शव की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के अठमुहान के रहने वाले यमुना महतो के रुप में हुई है.