बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: विवाहिता का घर में फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल वाले फरार - मोतिहारी महिला शव

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक महिला की फंदे से झूलती हुई लाश बरामद हुई है. मृत महिला के ससुराल वाले फरार हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

motihari women suicide
motihari women suicide

By

Published : May 18, 2021, 7:11 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक महिला की फंदे से झूलती हुईलाश बरामद हुई है. महिला का शव उसके ससुराल में मिला है. मृत महिला के ससुराल वाले फरार हैं. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृत महिला के मायके वालों को ग्रामीणों ने सूचना दी. जिसके बाद मायके वाले पहुंचे और ससुराल वालों पर महिला की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना ओल्हा मेहता टोला पंचायत के वार्ड संख्या- 9 की है.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी का बड़ा प्लान, हर दिन 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी

सात साल पहले हुई थी शादी
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला सुदीश महतो की पत्नी अंकिता देवी है. बताया जाता है कि सात साल पूर्व अंकिता की शादी सुदेश महतो के साथ हुई थी. बीती रात किसी बात को लेकर अंकिता का ससुराल के लोगों से झगड़ा हुआ था और मंगलवार को घर के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हरसिद्धि थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. मृत महिला के फरार पति और ससुराल वाले की तलाश में छापेमारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details