मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में एक महिला का पेड़ पर शव मिला (Dead Body of Woman Found in Motihari) है. पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में सिरहा पंचायत के मठिया गांव के बगीचा से आम के पेड़ पर लटका हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतका की पहचान नैना देवी के रुप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतका नैना देवी शुक्रवार से लापता थी और रविवार को उसका शव राजदेव साह के बगीचा से बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
महिला का शव बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के परिजन गांव के ही दो लोगों पर नैना देवी की हत्या कर आम के पेड़ से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं. नैना देवी की शादी तीन साल पहले राम बालक साह के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मृतका के परिजन की तरफ से अभी तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.