बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: क्वारेंटाइन सेंटर के बाहर लटकता मिला प्रवासी मजदूर का शव - बीडीओ

मोतिहारी के क्वारंटाइन सेंटर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटकते हुए प्रवासी मजदूर का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 28, 2020, 1:48 PM IST

Updated : May 28, 2020, 2:10 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिक का शव गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकते अवस्था में पाया गया. प्रवासी मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. घटना चकिया थाना के शीतलपुर पंचायत के हाताहरपुर गांव की है.

घटनास्थल पर बिलखते मृतक के परिजन

मृतक की पहचान कल्याणपुर प्रखंड के सिरसा पट्टी गांव निवासी पप्पू राम के रूप में की गई. ग्रामीणों की सूचना पर चकिया थाना की पुलिस और कल्याणपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे. लेकिन हंगामा कर रहे स्थानीय और परिजन वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही स्थानीय लोगों ने अपनी मांग को लेकर पुलिस को पेड़ से लटकते शव को उतारने से रोक रखा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि सात दिन पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाताहरपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद पप्पू राम की हत्या करके उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने भी क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिदिन शराब पार्टी चलने की बात भी कही.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

14 दिन पहले महाराष्ट्र से आया था युवक
बताया जाता है कि मृतक पप्पू राम अपने भतीजा के साथ 14 दिनों पूर्व महाराष्ट्र के कोल्हापुर से लौटा था. जिसे हाताहरपुर विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था.वहीं, गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर से युवक को छुट्टी मिलने वाली थी. लेकिन सुबह ही क्वारंटाइन सेंटर से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर पेड़ से उसका शव बरामद हुआ. पुलिस घटना के जांच में जुट गई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : May 28, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details