मोतिहारीःजिले में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया बनकट गांव की है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मोतिहारीः पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस - bihar news
ग्रामीणों ने बताया की सुबह जब वे लोग खेत की ओर जा रहे थे. तब उन्हें मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बेल के पेड़ पर लटकता हुआ शव दिखा. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पेड़ पर लटका मिला शव
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे लोग खेत की ओर जा रहे थे. तब उन्हें मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बेल के पेड़ पर लटकता हुआ शव दिखा. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मृत युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. लोग आशंका जता रहे हैं कि अपराधियों ने किसी दूसरी जगह युवक की हत्या कर उसे यहां पेड़ पर लटका दिया. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.