मोतिहारी: डीएम के निर्देश पर उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी कमलेश कुमार सिंह के साथ अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई निर्देश दिए.
मोतिहारी: डीडीसी और एडीएम ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण - Containment Zone in Motihari
मोतिहारी में डीडीसी नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई निर्देश दिए.
उपविकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों के कोरोना जांच से संबंधित जानकारी ली. साथ हीं कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित मरीजों की देख-रेख के लिए प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली.
"सुरक्षा को लेकर भी दिया निर्देश"
शहर के विभिन्न कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण में पहुंचे डीडीसी और एडीएम ने घोषित प्रतिबंधित क्षेत्र से संबंधित लगे बैनर को देखा. अधिकारियों ने डीएम के निर्देशानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन को कंटेनमेंट जोन में बदलने का निर्देश दिया.