मोतिहारी: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया था. लेकिन मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के डीलर ने नियमों को ताक पर रखते हुए अपने पोते के जन्मदिन पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में रातभर नाच-गाना चला और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
डांस का आयोजन करने वाला गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने डांस और पार्टी के आयोजनकर्ता को गिरफ्तार कर लिआ है. वायरल वीडियो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार पंचायत के यमुनापुर गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जनवितरण प्रणाली के डीलर ध्रुव प्रसाद यादव ने अपने पोते के जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. लॉकडाउन समेत सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रातभर बार बालाओं का डांस जारी रहा.