मोतिहारी:कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) को लेकर पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के लोग भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के प्रति अपनी भक्ति को हर रंग-रूप में प्रदर्शित कर रहे हैं. भगवान कृष्ण (Birth Of Lord Krishna) के जन्म के दिन से लेकर, उनकी छठी तक लोग भक्ति में डूबे रहते हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shishit Kapil Ashok) ने कृष्ण जन्माष्टमी के रासरंग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश
कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एडीएम शशि शेखर चौधरी को राधा कृष्ण की कांस्य प्रतिमा उपहार स्वरूप दिया गया. रासरंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने कृष्ण के बाल्य रुप से लेकर राधा और गोपियों के साथ भगवान के धार्मिक पुस्तकों में वर्णित शरारतों को भावपूर्ण प्रदर्शित किया. दरअसल, भक्त, कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर छह दिनों तक भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं. भगवान के छठी तक तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस कार्यक्रम को लेकर कर्मा फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण, पिछले साल से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद हैं. चंपारण की भूमि कला संस्कृति की भूमि रही है. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया और वैक्सीनेशन के मामले में जिला के उपलब्धियों की जानकारी दी.