पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर ( Daljit Singh Bal Arrested In Raxaul ) से पीएमसी (पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक) के 4355 करोड़ स्कैम के गिरफ्तार मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को पुलिस ने एसडीजेएम रक्सौल (Daljit Singh Bal presented before Raxaul SDJM) के यहां प्रस्तुत किया. पुलिस ने दलजीत सिंह को रोक कर रखे जाने की जानकारी कोर्ट को दी. साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया कि, महाराष्ट्र के अधिकारियों को दलजीत सिंह बल की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.
पढ़ें: लखीसराय में पीएम आवास योजना में घोटाला! आवास सहायक पर योग्य उम्मीदवारों के नाम सूची से हटाने का आरोप
पुलिस ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र से अधिकारियों की टीम मोतिहारी पहुंचने वाली है. कोर्ट ने दलजीत सिंह बल को डिटेंशन में रखने का आदेश पुलिस को दिया है. दलजीत सिंह बल पीएमसी बैंक के डायरेक्टर थे और वह अपने परिवार के साथ भारतीय सीमा पार कर नेपाल भागने के फिराक में थे. इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर पर इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों की टीम ने दलजीत सिंह को दबोच लिया.
पीएमसी बैंक स्कैम की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. मामले में कई लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. जबकि इस मामले में दलजीत सिंह बल फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश की जा रही थी.दलजीत सिंह बल बराबर जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो रहे थे. दलजीत सिंह बल भी परिवार समेत नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने के फिराक में थे. इसी दौरान वह पकड़े गए.
पढ़ें: 'ये घोटाले की अजीब दास्तां, सुशासन में लड़कों को बांटी जा रही माहवारी की सैनेटरी नैपकिन'
दलजीत सिंह बल की गिरफ्तारी के बाद इमीग्रेशन विभाग ने उनसे पूछताछ की और फिर रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उसके परिवार को छोड़ दिया गया है. पुलिस ने दलजीत सिंह बल को रक्सौल एसडीजेएम के यहां उपस्थित किया. कोर्ट ने दलजीत सिंह बल को डिटेंशन में रखने का आदेश पुलिस को दिया है. हालांकि,दलजीत सिंह को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी. मोतिहारी पुलिस महाराष्ट्र के अधिकारियों का इंतजार कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि, शुक्रवार को महाराष्ट्र की ईओडब्ल्यू की टीम ट्रांजिट रिमांड पर दलजीत सिंह को मुंबई ले जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP