मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण की बढ़ रही रफ्तारको देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. कोरोना की भयावह दूसरी लहर से मुकाबला करने के लिए जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को नए जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का निर्देश दिया है. वहीं, जिले के सभी अनुमंडलों के विभिन्न दुकानों और औद्योगिक स्थलों से इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर को जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें..हॉस्पिटल फुल, कम से कम श्मशान में तो जगह दिलवा दे सरकार, जनता इसी को विकास मान लेगी- कांग्रेस
जब्त सिलेंडर में होगा ऑक्सीजन सप्लाई
विभिन्न औद्योगिक स्थलों और दुकानों से जब्त किए जा रहे गैस सिलेंडर का उपयोग ऑक्सीजन रीफलिंग में किया जाएगा. सारे सिलेंडरों से ऑक्सीजन की सप्लाई सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..सूबे से जल्द दूर होगा ऑक्सीजन संकट 'दूसरे राज्यों से मंगाए जा रहे लिक्विड ऑक्सीजन'
सभी प्रखंड और अनुमंडल क्षेत्र से जब्त हुए सिलेंडर
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया. जिस दौरान विभिन्न अनुमंडल एवं प्रखंड क्षेत्रों में स्थित सभी औद्योगिक केंद्रों का स्थल जांच कर इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर को जब्त किया गया.
कई औद्योगिक स्थलों से जब्त हुआ सिलेंडर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन के लिए जब्त इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित हो सके और ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके. जब्त सभी गैस सिलेंडर्स को बाद में संबंधित औद्योगिक इकाई को लौटा दिया जाएगा.