बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में चक्रवाती तूफान यास का असर, 2 दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश - चक्रवाती तूफान यास

यास के प्रभाव से जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और तेज हवायें भी चल रही हैं. यास तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 28, 2021, 8:32 PM IST

मोतिहारी:चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से पूर्वी चंपारण में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और तेज हवायें भी चल रही हैं. यास तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लेकिन जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार जिले के किसी भी प्रखंड से किसी भी तरह की क्षति की सूचना से इंकार किया है. जबकि कृषि कार्यालय के अनुसार किसानों के अधिकांश खेत खाली हैं. इसलिए फसल क्षति की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में यास तूफान का असर: लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न

बीती रात से है बिजली गुल
पूर्वी चंपारण में तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बीती रात से गुल है. लोग घरों में सिमटे हैं.जिसकी वजह से शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. लेकिन किसी तरह के क्षति से जिला आपदा नियंत्रण विभाग इंकार कर रहा है.

आम और लीची को हुआ ज्यादा नुकसान
यास तूफान के प्रभाव से हो रही बारिश से सब्जी और मूंग की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. मक्का की फसलों को भी नुकसान हुआ है. बारिश और तूफानी हवा से आम और लीची के फलों को काफी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के अनुसार किसानों के अधिकांश खेत खाली हैं. इसके बावजूद फसल क्षति के आकलन का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details