बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यावरण जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा, गुजरात से चला यात्रियों का दल पहुंचा मोतिहारी

साइकिल यात्रियों का छह सदस्यीय दल पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर मोतिहारी पहुंचा. गुजरात के द्वारिका से चली साइकिल यात्रा अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर तक जाएंगी.

साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा

By

Published : Feb 6, 2021, 12:34 PM IST

मोतिहारी:पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ साइकिल पर निकला छह सदस्यीय साइकिल यात्रियों का दल मोतिहारी पहुंचा. जिले के चकिया के बनरझुला में एनएच-28 पर साइकिल यात्री दल के सदस्यों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल पर निकले छह सदस्यीय दल का नेतृत्व रविंद्र तरारे कर रहे हैं.

गुजरात के द्वारिका से चला साइकिल दल
साइकिल यात्रियों का जत्था गुजरात के द्वारिका से चला है और 3900 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर तक जाएगा. साइकिल यात्रियों ने ईटानगर पहुंचने के लिए 13 फरवरी की तिथि निर्धारित की है. साइकिल पर कई तरह के स्लोगन लगाए गए हैं. साइकिल यात्री हर दिन 100 से 150 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. साथ हीं लोगों को ज्यादा-से ज्यादा पेड़ लगाने और साइकिल का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं.

साइकिल यात्रा

ये भी पढ़ें-पटना में रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद टिकट दलाल हावी

19 जनवरी को निकली है साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रियों के छह सदस्यीय दल में टीम लीडर रविंद्र तरारे सहित संदीप वड्या, प्रसाद देशपांडे, श्रीकांत यूके, विजय भास्कर और नामदेव रावत शामिल हैं. टीम लीडर रविंद्र तरारे ने बताया कि टाईगर ग्रुप ऑफ एडवेंचर और क्रीडा भारती नागपुर के सौजन्य से बीते 19 जनवरी को साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details