बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: जामताड़ा से जुड़ा मोतिहारी का तार, एक साइबर फ्रॉड गिरफ्तार - Bihar News

Motihari Crime News: EOU के निर्देश पर चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 36 मोबाइल फोन, 13 हेडफोन, दो लैपटॉप और एक लाख 65 हजार रुपये नगद बरामद हुआ.

मोतिहारी में साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
मोतिहारी में साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2023, 8:56 PM IST

मोतिहारी: साइबर फ्रॉड की राजधानी कहे जाने वाली जामताड़ा का तार पूर्वी चंपारण (Cyber Fraud Arrested In Motihari) जिला से भी जुड़ गया है. आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर जिला में विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें एक साइबर फ्रॉड गिरफ्तार हुआ. उसके पास से 36 मोबाइल फोन, 13 हेडफोन, दो लैपटॉप और एक लाख 65 हजार रुपये बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक का एक सहयोगी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड करके मनोज ने अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, अब खाएगा जेल की हवा

EOU के निर्देश पर विशेष अभियान: एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े मामले को लेकर ईओयू के निर्देश पर 10 से 12 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार रघुनाथपुर रोड से एक युवक पवन कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया. जिसके घर से कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुआ. इसका कनेक्शन जामताड़ा से जुड़ा हुआ है. इसके उपर नगर थाना में गबन का एक मामला भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें:बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

ब्लैकमनी से करता था ऑनलाइन मार्केटिंग:उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी का एक सहयोगी फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ था. वह फ्रॉड से प्राप्त ब्लैकमनी से ऑनलाइन मार्केटिंग कर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेचता था और पैसे को फिर जामताड़ा के साइबर फ्रॉड के पास भेजता था. इस काम में पवन को अच्छा कमीशन मिलता था. इस धंधा में एक और सदस्य शामिल है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details