मोतिहारी: जहां देश में प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, दूसरी ओर मोतिहारी में अधिक मुनाफे की फिराक में प्याज नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही कस्टम विभाग ने नेपाल भेजने के लिए रखे 15 ट्रक प्याज को जब्त किया है. यह कार्रवाई रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में की गई.
मोतिहारी: कस्टम विभाग ने 15 ट्रक प्याज किया जब्त, नेपाल भेजने की थी तैयारी - onion smuggling in motihari
कस्टम विभाग के आयुक्त आशुषोत कुमार सिंह ने कहा कि प्याज तस्कर प्याज की बड़ी खेप नेपाल भेजने की तैयारी में थे. फिलहाल 14 ट्रक पकड़े गए हैं और बीते दिन एक ट्रक और पकड़ा गया था. जो कुल 15 ट्रक हैं
कस्टम अधिकारी ने दी जानकारी
कस्टम विभाग के आयुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि नेपाल में प्याज कीमती दामों पर बिक रहा है. जिसको लेकर प्याज तस्कर प्याज की बड़ी खेप नेपाल भेजने की तैयारी में थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल 14 ट्रक पकड़े गए हैं और बीते दिन एक ट्रक और पकड़ा गया था. जो कुल 15 ट्रक हैं. कस्टम अधिकारी ने कहा कि किसी के पास कोई वैध पेपर नहीं है. इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि इन प्याजों की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है.
इन शहरों से आया प्याज
कस्टम विभाग के आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा कि ये प्याज उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई अन्य शहरों से लाया गया. उन्होंने कहा कि तस्करों की तलाश जारी है. बता दें कि यह कार्रवाई सहायक कमिश्नर ने एसएसबी के साथ मिलकर की है.