मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण कीसुगौली चीनी मिल (Sugauli Sugar Mill) के पेराई सत्र 2021-22 का कार्य आगामी 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. चीनी मील के महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी की ओर से जारी सूचना सार्वजनिक कर किसानों से निर्धारित तिथि तक गन्ना की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ
चीनी मील के महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी के जारी पत्र के अनुसार मील प्रबंधन द्वारा गन्ने की खुली खरीद करने के बावजूद क्षमता के अनचरुप पेराई के लिए पर्याप्त मात्रा में गन्ना आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण पेराई कार्य जारी रख पाना मुश्किल है. इसलिए आगामी 15 जनवरी को पेराई सत्र 2021-22 को बंद कर दिया जाएगा. महाप्रबंधक ने जारी पत्र के माध्यम से 15 जनवरी तक गन्ना आपूर्ति करने की अपील किसानों से की है.