बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 जनवरी को बंद होगा सुगौली चीनी मील का पेराई सत्र - एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड

सुगौली में एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड (HPCL Biofuels Limited)द्वारा संचालित चीनी मील का पेराई सत्र 2021-22 का कार्य आगामी 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. 28 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ किया था.

सुगौली चीनी मील का पेराई सत्र
सुगौली चीनी मील का पेराई सत्र

By

Published : Jan 12, 2022, 10:27 PM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण कीसुगौली चीनी मिल (Sugauli Sugar Mill) के पेराई सत्र 2021-22 का कार्य आगामी 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. चीनी मील के महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी की ओर से जारी सूचना सार्वजनिक कर किसानों से निर्धारित तिथि तक गन्ना की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ

चीनी मील के महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी के जारी पत्र के अनुसार मील प्रबंधन द्वारा गन्ने की खुली खरीद करने के बावजूद क्षमता के अनचरुप पेराई के लिए पर्याप्त मात्रा में गन्ना आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण पेराई कार्य जारी रख पाना मुश्किल है. इसलिए आगामी 15 जनवरी को पेराई सत्र 2021-22 को बंद कर दिया जाएगा. महाप्रबंधक ने जारी पत्र के माध्यम से 15 जनवरी तक गन्ना आपूर्ति करने की अपील किसानों से की है.

बता दें कि विगत 28 अक्टूबर को सुगौली चीनी मील के पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ हुआ था, लेकिन चीनी मील में पर्याप्त गन्ना की आपूर्ति नहीं होने से मात्र 80 दिन ही पेराई सत्र रहा.

ये भी पढ़ें: रीगा चीनी मिल चालू कराने की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत, कोर्ट जाने पर विचार-विमर्श

दरअसल, अतिवृष्टि के कारण सुगौली रिजर्व क्षेत्र के गन्ना की अधिकांश फसल बर्बाद हो गई. जिस कारण मील में गन्ना की आपूर्ति प्रभावित हुई है और मील प्रबंधन को पेराई सत्र बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details