मोतिहारी: दीपावली के पूर्व मनाये जाने वाले धनतेरस (Dhanteras 2021) की रौनक पूर्वी चंपारण जिला के बाजारों में काफी दिख रही है. बाजार में काफी गहमा गहमी है. ज्वेलरी और मोबाईल के दुकानों में ग्राहक उमड़े हुए हैं. जबकि बर्तन की दुकानों पर अनुमान के मुताबिक खरीददारों की भीड़ नहीं दिख रही है. दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया है. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी के दुकानों पर दिखाई दे रही है. कोविड टीकाकरण का आउटपुट अच्छा रहने से बाजार की रौनक लौटती दिख रही है. जिले के शहरी इलाकों के साथ हीं कस्बाई क्षेत्रों के बाजारों में भी धनतेरस की गहमा-गहमी है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: दूसरों के घर को रोशन करने वालों के घर में एक दीया जलाना है मुश्किल
स्वर्णाभूषण दुकानदारों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के अपेक्षा इस साल धनतेरस में बाजार की स्थिति ठीक है. खरीदारों की अच्छी भीड़ है. ज्वेलरी दुकान के मालिक सुमित कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण का आउटपुट बेहतर रहने के कारण बाजार में रौनक लौटी है. सुमित ने बताया कि आने वाले समय में शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा. इस कारण लोग ज्वेलरी के अलावा चांदी के बर्तन, सिक्के और मूर्ति समेत कई तरह की चीजों की खरीदारी कर रहे हैं.