मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बाजारों में धनतेरस को (Dhanteras 2022 Shubh Muhurat) लेकर लोगों की भीड़ काफी दिख रही है. विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण प्रभावित बाजार की रौनक इस साल धनतेरस पर लौट आई है. मार्केट में काफी गहमा-गहमी है. इस साल धनतेरस में बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है. हालांकि, जिला में इस साल दो दिन धनतेरस का मुहूर्त होने के कारण दुकानदारों के चहरे खिले हुए हैं. क्योंकि, दूकानदारों को पिछले दो सालों की फीकी रही धनतेरस के अपेक्षा इस साल अच्छी आमदनी की उम्मीद है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान को अच्छे ढ़ंग से सजाया है.
ये भी पढ़ें-Diwali 2022: दीपावली में डायन दीया जलाने की पुरानी परंपरा, जानिये क्या है इसके पीछे की मान्यता
धनतेरस पर बाजारों में लौटी रौनक :जिला के कई स्वर्णाभूषण दुकानदार इस साल विभिन्न तरह के जेवरातों पर ऑफर दे रहे हैं. जिसका असर भी स्वर्ण बाजार पर दिख रहा है. स्वर्णाभूषण दूकानदारों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के अपेक्षा इस साल बाजार की स्थिति काफी अच्छी है. ज्वेलरी दुकान के मालिक सुमित कुमार ने बताया कि धनतेरस के अलावा शादी-विवाह को लेकर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल मार्केट ज्यादा उठेगा. पिछले कुछ दिनों से बाजार सुस्त था लेकिन इस साल धनतेरस के मौके पर स्वर्ण बाजार में अचानक बूम आया है. जिससे इस साल बाजार की स्थिति अच्छी रहेगी.
'ऑनलाइन से कम दाम में बाजार में मोबाइल मिलने लगा है और लोगों को दुकानों में च्वाइस के अनुसार मॉडल मिल जा रहे हैं. इसलिए लोग ऑनलाइन के अपेक्षा स्थानीय बाजार पर भरोसा कर रहे है. जिसका असर मोबाइल बाजार पर दिख रहा है और इस साल मोबाइल का बाजार अच्छा है.'- अरुण कुमार, मोबाइल दुकानदार
दुकानदारों के चेहरे पर दिख रही है खुशी :मोबाइल दूकानदारों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि इस साल धनतेरस के मौके पर मोबाइल बाजार की स्थिति ठीक है. मोबाइल दुकानदार ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के बीच मशक्कत करते हुए भी अपना अस्तित्व बचाये हुआ हैं. दरअसल, हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार देव और असुरों के समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को हाथों में पीतल का कलश लिए भगवान धनवन्तरी प्रकट हुए थे. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान धनवन्तरी श्री विष्णु के अंशावतार हैं. दुनिया को चिकित्सा विज्ञान से अवगत कराने के लिए भगवान विष्णु ने धनवन्तरी अवतार लिया था. भगवान धनवन्तरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया (Religious Importance Of Dhanteras) जाता है. इसदिन लोग ज्वेलरी और बर्तन के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी इस दिन करते हैं.