बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से भूना, हालत गंभीर - bihar news

जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव के सरेह में बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस वारदात में ढ़ेकहां उत्तरी पैक्स के अध्यक्ष गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Nov 23, 2020, 10:17 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दो आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. बीती रात एक दवा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं, सोमवार की शाम में अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारी है.

जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव के सरेह में बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस वारदात में ढ़ेकहां उत्तरी पैक्स के अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उमेश प्रसाद अपने ईंट चिमनी भट्ठे से घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उनके उपर फायरिंग कर दी. जख्मी पैक्स अध्यक्ष को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

इलाके में सनसनी का माहौल

'बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी है गोली'
चिमनी के मुंशी मुकेश प्रसाद ने बताया कि शाम के समय उमेश प्रसाद अपने बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान कुछ शोर हुआ और उमेश प्रसाद ने उन्हें फोन करके बता कि उन्हें गोली लग गई है. इसके बाद मुंशी अपने एक साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. तो उमेश प्रसाद जख्मी हालत में मिले. मुंशी ने बताया कि जब वह उमेश प्रसाद के पास पहुंचे, तब वो होश में थे. इस दौरान उमेश प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर गोली चलाई है.

  • जख्मी पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद को तीन गोलियां लगी है.
  • घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष का बयान लेना चाहा. लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • मामले पर पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details