मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बीते 24 घंटे में तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मारी है. बुधवार की शाम में दो बाईक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने जिले के बंजरिया प्रखंड स्थित बंजरिया गांव के मुखिया को गोली मार दी. गोली लगने से मुखिया छबिला सिंह घटनास्थल पर ही गिर गए. जिन्हे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती यह घटना रेलवे रैक प्वाईंट के पास घटी है. बताया जाता हैं कि मुखिया पान खाने छबिला सिंह गए हुए थे. इसी दौरान बाईक सवार अपराधियों ने चलती गाड़ी पर से छबिला सिंह के उपर गोलीबारी की. गोली मुखिया के कमर में पीछे से लगी है, जो गोली शरीर से बाहर निकल गई. फिलहाल घायल मुखिया का इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान करके उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस के अनुसार घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधी उजले रंग के अपाची बाईक पर थे. अपराधी पान के दुकान पर खड़े मुखिया को गोली मार कर फरार हो गए है.
अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली
वहीं, एक अन्य दूसरी घटना बीती देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बसवरिया में घटी है. जमीनी विवाद में दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसके बाद दोनों जख्मी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जगीराहां के रहने वाले केदार यादव और संतू यादव हैं. घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.