बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपराधियों ने सरेराह ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, हालत नाजुक - मोतिहारी

प्लान के तहत अपराधियों ने घटना को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया और किसी की गिरफ्त में आने से पहले फरार हो गए. आनन-फानन में चालक को इलाज के लिए डंकन हॉस्पीटल में भर्ती किया गया.

criminals

By

Published : Sep 4, 2019, 12:47 PM IST

मोतिहारी: जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के रेलवे स्कूल के पास अपराधियों ने एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. जख्मी हालत में चालक डंकन हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

सूबे में बढ़ते अपराध से आमजन भयभीत हैं. लगातार पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. बीते दिनों में जिले में कई आपराधिक घटनाओं के बाद अब ताजा मामला गोली मारने का सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारी और आसानी से चलते बने.

अपराधियों ने शातिराना अंदाज में मारी गोली
जानकारी के अनुसार बदमाश बाइक से आए थे और पूरी तैयारी में थे. प्लान के तहत उन्होंने घटना को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया और किसी की गिरफ्त में आने से पहले फरार हो गए. आनन-फानन में चालक को इलाज के लिए डंकन हॉस्पीटल में भर्ती किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पीड़ित ई-रिक्शा चालक रक्सौल के कौड़िहार का रहने वाला है. काफी दिनों से रिक्शा चालक जीवन यापन करता है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details