मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लगभग प्रत्येक दिन अपराधियों की बंदूकें गरज रहीं हैं और पुलिस घटना के बाद केवल लकीर पीटने में लगी है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एनएच- 28 पर कोटवा थाना क्षेत्र में सिवान डीटीओ कार्यालय ( Siwan DTO Office ) के कर्मी को गोली मार दी.
गोली लगने से जख्मी डीटीओ कार्यालय कर्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मी डीटीओ कार्यालय कर्मी पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास सिंह हैं, जो ड्यूटी ज्वाइन करने सिवान डीटीओ कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने विकास को गोली मार कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
बताया जा रहा है कि बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव के रहने वाले विकास सिंह सिवान डीटीओ कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं. विकास शनिवार के शाम में घर आए थे और वह मोतिहारी शहर के कोल्हुअरवा स्थित अपने मकान से सोमवार को सीवान डीटीओ कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बेलवा माधव पेट्रोल पंप के समीप विकास को गोली मार ( Criminals shot DTO office worker ) दी. विकास को गोली मारने के बाद अपराधी उनकी बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, चार जख्मी, 2 की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलने पर कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी विकास को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना को लेकर घायल विकास के पिता भरत सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुट गई है.
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.