मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बाइक सावर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया (criminals shot drug store worker). दो गोली युवक के पीठ में और एक गोली बांह में लगी है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिस कारण युवक को गोली मारने के बावजूद अपराधी उससे लूटपाट नहीं कर सके. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरकैना गांव स्थित मंदिर के पास घटी है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: भागलपुर में युवक को मारी गोली, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने युवक को मारी गोली: जख्मी युवक पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित घाट भागरवा गांव का रहने वाला मुरारी श्रीवास्तव है. वह शहर के धर्म समाज चौक स्थित गुप्ता मेडिको में कलेक्शन का काम करता था. घायल मुरारी श्रीवास्तव बुधवार को छौड़ादानों में बकाया वसूली के लिए गया था. वहां से कलेक्शन करके वह बाइक से मोतिहारी लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसका पीछा किया और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरकैना के पास पीछे से दो गोली मारी.