मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला मोतिहारी अरेराज मुख्य मार्ग का है, जहां सेवराहा के समीप मसान माई के बगल में अपराधियों ने 2 बाइक सवार लोगों पर गोली चला दी. इस दौरान दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के रहने वाले शाहीद अहमद के नाम से हुई. वहीं, घायल की पहचान प्रमोद तिवारी के नाम से हुई. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना की जानकारी देता संवाददाता क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाइक सवार शाहीद अहमद और प्रमोद तिवारी मोतिहारी की ओर जा रहे थे. इसी बीच हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा के पास 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. इस क्रम में बकझक और हाथापाई भी हुई, जिसके दौरान अपराधियों ने शाहीद अहमद पर 2 गोलियां चला दी. वहीं, प्रमोद तिवारी को उनलोगों ने हेलमेट से मार-मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों जख्मियों को तत्कालीन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. मोतिहारी में इलाज के दौरान शाहीद की मौत हो गई. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल से 9 एमएम की 2 गोलियां भी बरामद हुई है.