मोतिहारी: जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित रामकरण पकड़ी पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े बाइक लूटने में असफल रहे अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने वहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र के दया छपरा का रहने वाला संदीप कुमार अपने पिता के लिए पानी लेकर खेत की तरफ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने संदीप को घेर लिया. अपराधी उससे बाइक छिनने का प्रयास करने लगे. संदीप के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए.
मोतिहारी: बाइक लूटने में असफल होने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली - moyihari police
बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक युवक से बाइक छिनने का प्रयास किया. लेकिन कामयाब नहीं होने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए.
मोतिहारी
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घायल संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.