मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना (Sugauli Police station) क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक (Csp Operator ) को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिया. जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:Bhojpur Crime News: छुट्टी पर घर आए फौजी की गला घोंटकर हत्या, घर के बाहर मिला शव
बैंक से कैश लेकर लौट रहे थे सीएसपी संचालक
पीड़ित CSP संचालक श्रीपुर के रहने वाले हैं. वो छपरा बहास स्थित कैथवलिया में पीएनबी के सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं. सोमवार को वह सुगौली बैंक से कैश लेकर सीएसपी केंद्र पर बाइक से लौट रहे थे. उसी दौरान कैथवलिया बांध के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने खुशी शर्मा को रोका और अपराधियों ने जांघ पर गोली मारकर कैश वाला बैग लूट लिया.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
कैश का बैग लूटकर अपराधी भाग खड़े हुए. बैग में बैंक से निकाले गए दो लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है. गोली लगने से जख्मी खुशी शर्मा को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि लूटपाट में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.