बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना, जख्मी हालत में ड्राइवर अस्पताल में भर्ती - etv bharat

मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भून डाला (Criminals shot and murdered contractor in Motihari). ठेकेदार अपने एसयूवी में बैठकर ड्राइवर के साथ बिरयानी खा रहा था, उसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना
मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना

By

Published : May 16, 2022, 10:25 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. बाइक सवार अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र (Chakia Police Station of East Champaran) में एनएच 28 पर अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोलियों से भून डाला. ठेकेदार अपनी एसयूवी में बैठकर ड्राइवर के साथ बिरयानी खा रहा था. उसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के फायरिंग के दौरान ड्राइवर ने खाना छोड़कर गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पीछा करके लगातार फायरिंग की.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना

ठेकेदार को गोलियों से भूना: इस दौरान ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद और ड्राइवर राधेश्याम को कई गोलियां (Firing in Motihari) लगी. बावजूद इसके ड्राइवर ने जख्मी हालत में गाड़ी को मोतिहारी की ओर मोड़ दिया और मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में गाड़ी लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. मृत ठेकेदार को सिर, पेट और हाथ में बाईं तरफ से गोली लगी, जबकि ड्राइवर को भी तीन गोली बांह, पेट और जांघ में लगी थी.

बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग: जख्मी ड्राइवर राधेश्याम ने बताया कि वह जयप्रकाश प्रसाद के साथ पटना जा रहा था. रास्ते में एनएच 28 पर चकिया ओवर ब्रिज के पास बिरयानी की दुकान के समीप गाड़ी रुकी और दोनों आदमी गाड़ी में बैठकर बिरयानी खा रहे थे. उसी दौरान अचानक गाड़ी के पास दो लोग आए और दोनों लोग पिस्तौल से लगातार फायरिंग करने लगे. बदमाशों को फायरिंग करता देख ड्राइवर गाड़ी लेकर भागा. जिस कारण कार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई. गाड़ी लेकर भागने के क्रम में बदमाशों ने पीछा करके फायरिंग की. गोली लगने के बावजूद वह गाड़ी लेकर मोतिहारी की ओर भागा और सीधे रहमानिया नर्सिंग होम पहुंचा.

घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद: बताया जाता है कि ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव का रहने वाला था और मोतिहारी के छोटा बरियारपुर में अपना मकान बनाकर रहते थे. जयप्रकाश प्रसाद ठेकेदारी के साथ जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे. उनका एक बेटा और दो बेटियां है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों की भीड़ अस्पताल में लग गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details