मोतिहारी:जिले में बीती रात मधुबन थाना क्षेत्र में अपाची बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
घर लौट रहा था कारोबारी
जख्मी दवा दुकानदार महेंद्र राय उर्फ मजीन्द्र यादव मधुबन थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर के रहने वाले हैं. वह अपनी दवा की दुकान चलाते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का इलाज भी करते हैं. बीती रात वह दवा दुकान बंद करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी .