बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : बेखौफ अपराधियों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली, जख्मी हालत में मुजफ्फरपुर रेफर - मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों का कहर

मधुबन थाना क्षेत्र मेंं अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से महेंद्र राय जख्मी हो गए. चिकित्सकों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.

मोतिहारी
अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली

By

Published : Nov 23, 2020, 12:18 PM IST

मोतिहारी:जिले में बीती रात मधुबन थाना क्षेत्र में अपाची बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

घर लौट रहा था कारोबारी
जख्मी दवा दुकानदार महेंद्र राय उर्फ मजीन्द्र यादव मधुबन थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर के रहने वाले हैं. वह अपनी दवा की दुकान चलाते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का इलाज भी करते हैं. बीती रात वह दवा दुकान बंद करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी .

जख्मी हालत में मुजफ्फरपुर रेफर
दुकान से लौटने के दौरान गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके कमर में लगी है. जख्मी हालत में महेंद्र राय को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ चल रही है. इधर जख्मी महेंद्र यादव ने एक अपराधी को पहचान लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details