मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव चरम पर है. बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहा चौक पर सुबह एक दुकानदार को गोली मारदी. गोली मारने के बाद वे एक अपराधी के नाम का नारा लगाते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :रोहतास में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम
दुकान खोलने के समय अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि कल्याणपुर के रहने वाले लक्ष्मी महतो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहा बाजार पर स्थायी तौ पर बस गए हैं. ढ़ेकहा चौक पर ही लक्ष्मी वस्त्रालय नाम से उनकी कपड़े की दुकान है.
बुधवार की सुबह लक्ष्मी महतो अपनी दुकान को खोल रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और लक्ष्मी महतो को गोली मार दी. गोली दुकानदार के पेट के बगल में लगी है.
एक अपराधी के नाम का लगा रहे था नारा
स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाश दुकानदार को गोली मारने के बाद बाद एक अपराधी के नाम का नारा लगाते हुए वहां से फरार हो गये.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी की सूचना पर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार दल बल के साथ ढ़ेकहा चौक पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीटीटीवी फुटेज में बीस से बाइस वर्ष के दो अपराधी एक बाइक पर सवार नजर आये.
रंगदारी को लेकर गोली मारने की आशंका
थाना अध्यक्ष के अनुसार घटना की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस रंगदारी समेत तमाम बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि रंगदारी को लेकर दुकानदार को गोली मारी गयी है.