मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में बेलगाम अपराधी आए दिन जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. अपराधियों ने जिले के घोड़ासहन बाजार में दहशत फैलाने की नीयत से बुधवार अहले सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधी गोली चलाते हुए कुख्यात अवधेश साह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः'हमनी के कवनो स्टार ना, देहात के गवनिहार हईं जा': भरत शर्मा व्यास
बाजार में दहशत
बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. कोई चाय की दुकान पर चाय की चुसकियां ले रहा था. तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और आंधाधुंध गोली चलाने गले, जिससे लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बताया कि अपरोधी अवधेश साह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाजार में उसके नाम का पर्चा भी फेंक गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे को जब्त कर छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. बता दें कि अवधेश साह जिले का कुख्यात अपराधी है और फरार चल रहा है. वो घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में हुए डबल मर्डर समेत कई हत्या और लूट के कई मामलों में अभियुक्त है.