मोतिहारीःजिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे है. अपराधियों ने ढाका थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट लिये. वहीं, पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि अपराधियों ने पहले बाईक में तीन सौ रुपये का तेल भरवाया, उसके बाद लूटपाट की.
मोतिहारीः हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैश काउंटर पर की लूटपाट - criminals looted cash counter of petrol pump in motihari
मोतिहारी में अपराधियों ने ढाका थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से एक लाख रुपये लूट लिये. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है.
"कर्मियों को बंधक बनाकर मचाया लूटपाट"
पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि हथियारबंद अपराधी ग्राहक के रूप में पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंप कर्मियों को बंधक बनाकर बिक्री के रखे करीब एक लाख रुपये लूट कर भाग निकले. चारो अपराधी हथियारों से लैस थे और दो ने मुंह पर नाकाब लगा रखा था. जबकि दो अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था.
"सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस"
पंप कर्मियों की सूचना पर ढाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया. लेकिन अपराधियों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.