मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिला में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. इस बार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है, जिसे जिले के सबसे सुरक्षित जोन में से एक माना जाता है. अपराधियों ने यहां एक व्यक्ति की गोली मारकार हत्या कर दी. मृतक चंद्रदेव पटेल जिला मुख्यालय के समीप स्थित मजुराहां गांव के रहने वाले थे और उनकी पत्नी संजू देवी हरदिया पंचायत की सरपंच है. मृतक चंद्रदेव पटेल जमीन का कारोबार भी करते थे.
इसे भी पढे़ंःकुल्हाड़ी से मारकर वृद्ध की हत्या, 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार
बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे चंद्रदेव
बताया जाता है कि चंद्रदेव पटेल अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे. उसी दौरान केंद्रीय कारासे मजुराहां जानेवाली सड़क के बीच रविवार को देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. सरपंच पति जमीन की खरीद बिक्री का काम भी करते थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चंद्रदेव पटेल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सुरक्षित जोन में अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में चंद्रदेव प्रसाद की हत्या करके अपनी मंशा जता दी है. चंद्रदेव पटेल की हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिस जगह पर चंद्रेव मंडल को गोली मारी गई है. उसके पास ही सदर डीएसपी का आवास, केंद्रीय कारा और थोड़ी दूरी पर पुलिस केंद्र के अलावा एसपी ऑफिस भी अवस्थित है. सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.