बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर मचाया तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक की हत्या - अपराधियों ने मारी गोली

जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बीती रात प्लाईवुड फैक्ट्री संचालक के घर जमकर उपद्रव मचाया है. इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या भी कर दी है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हत्या.
हत्या.

By

Published : Jun 18, 2021, 8:25 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के मोतिहारी जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र (Mufasil Police Station Area) में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है. घाट गांव में बेखौफ बदमाशों ने प्लाईवुड फैक्ट्री संचालक (Plywood Factory Operator) के घर पहुंचकर उपद्रव मचाया और दिनदहाड़े गोली मारकर प्लाईवुड संचालक के भतीजे की हत्या कर दी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना में मृतक की पहचान नंदलाल कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान कृष्णा सहनी, राजेन्द्र सहनी और कन्हाई कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत

अपराधियों ने की फायरिंग
घटना के कारणों के बारे में पीड़ित परिवार भी नहीं बता पा रहे हैं. वैसे घटना को रंगदारी से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने छह जिंदा बम और खोखे बरामद किए हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि हथियारों से लैस बदमाशों ने अचानक राजेन्द्र सहनी के घर धावा बोला था.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अपराधियों ने मुखिया के पति से मांगी 50 करोड़ की रंगदारी, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया शिथिलता का आरोप

अपराधियों ने घर की महिलाओं को खुद को पुलिस बताया. लेकिन महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं की शोर सुनकर छत पर सो रहे राजेन्द्र सहनी छत से कूद कर छिप गए. जिस कारण उनका पैर टूट गया. उसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि फायरिंग करने के दौरान गोली नंदलाल को जा लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर दल बल के साथ सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता (DSP Arun Kumar Gupta) पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली जा रही है. वहीं बरामद किए गए जंद बम को निष्क्रिय करने के लिए पानी में रखा गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

1 अप्रैल को भी ऐसी ही घटना
बता दें कि जिले में ऐसा यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बीते 1 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित चम्पापुर पंचायत के मनना गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद आनन-फानन में घायल पन्नालाल साह को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में पन्ना लाल ने दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details