बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अंधाधुंध फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

पूर्वी चंपारण में अपराध की घटनाएं (Crime In East Champaran) इन दिनों लगातार हो रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट, छिनतई और फायरिंग जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

अंधाधुंध फायरिंग
अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : May 23, 2022, 11:40 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran Crime News) जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग (Criminals Fired At Shop In Motihari) किया है. अपराधियों की इस फायरिंग में हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन दुकानदार की कार और दुकान की दीवार पर गोलियां लगी हैं. वहीं, घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस बरामद किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना में वर्चस्व की लड़ाई में चली दर्जनों राउंड गोली, एक युवक घायल

अपराधियों ने की फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार पिपराकोठी मुख्य चौराहा पर मंटू जायसवाल का एस मार्ट नाम का एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान है. प्रतिष्ठान के ऊपरी तल्ले पर मंटू अपने परिवार के साथ रहते हैं. दुकान को बंद करके वह अपने घर में थे. उसी दौरान उनको गोलियों की आवाज सुनाई दी. बदमाशों ने तीन फायर किया, जिसमें एक मिसफायर हो गया और कारतूस घटनास्थल पर गिर गया. कुछ देर बाद निकलकर देखा तो गोली लगने का निशान उनके कार और दुकान के दीवार पर था. जिसके बाद दुकान संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाली. सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. पिपराकोठी थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से एक गोली बरामद हुई है. अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details