बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: छेड़खानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना पड़ा महंगा, आरोपियों ने घर मे घुसकर परिजनों को पीटा - Fighting in Bagaha

नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला कार्यपालक सहायक और उसकी बहन के साथ अपराधियों छेड़खानी किया, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Bagaha
Bagaha

By

Published : Sep 15, 2020, 7:59 PM IST

बेतिया(बगहा):बगहा के एक गांव में छेड़खानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर महिला समेत कई लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना में 10 से अधिक लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला कार्यपालक सहायक और उसकी बहन के साथ अपराधियों छेड़खानी किया. दरअसल, इस पीड़ित परिवार ने जुलाई माह में छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद आरोपियों ने केस वापस लेने को लेकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details