बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार और रुपये बरामद - फायरिंग करने के मामले में बदमाश गिरफ्तार

पताही थाना क्षेत्र में फायरिंग कर दशहत फैलाने वाले अपराधियों के पास से 2 लाइसेंसी हथियार समेत गाड़ी और रुपये बरामद किया गया है. पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 2:30 PM IST

मोतिहारी: पताही थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले रंगदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 2 लाइसेंसी हथियार, तीन पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, 95 हजार रुपया नकद और एक सफारी गाड़ी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. बता दें कि बदमाशों ने पताही थाना क्षेत्र के छोटका बलुआ गांव के हनुमान मंदिर के पास बेवजह 20 राउंड फायरिंग किया था.

इसे भी पढ़ें:साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, बोले- BJP नेता अब क्यों नहीं गाते 'महंगाई डायन खाए जात है...'

किया था अंधाधुंध फायरिंग
बता दें कि विगत बुधवार की रात्रि सफारी गाड़ी पर सवार चार अपराधियों ने पताही थाना क्षेत्र के छोटका बलुआ जुल्फेकाराबाद गांव में अंधाधुध फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. उसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों की पहचान गोविंद कुमार, अविनाश कुमार, आदित्य कुमार और सोनू आलम के रूप में की गई है. गिरफ्तार चारों आरोपित चकिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं.

हथियार बरामद.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार से बाहर RJD ठोकेगी चुनावी ताल, ममता से मिलेंगे लालू के 'लाल'

बेवजह फायरिंग करके फैलाई दहशत
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि-
गिरफ्तार चारों बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके पास से बरामद 2 लाइसेंसी हथियारों की जांच चल रही है. बरामद लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.-नवीन चंद्र झा,एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details