मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कुख्यात अपराधी राजन सहनी को उसके दो अन्य गुर्गों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजन के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया है.
बता दें कि राजन सहनी के ऊपर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण के 20 मामले दर्ज हैं. राजन सहनी की गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. राजन सहनी पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी.
हथियार और चरस बरामद
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि राजन सहनी की गिरफ्तारी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से एसआईटी ने की है. राजन के साथ उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उससे पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर हथियार और चरस बरामद किए गए है.
राजन ने कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
राजन सहनी के साथ उसके सागिर्द लक्ष्मी सहनी और सन्नी साह को गिरफ्तार किया गया है. राजन ने दो माह पहले बंजरिया के मुखिया छबिला सिंह को रेलवे रैक प्वाईंट के पास गोली मार दी थी. इलाज के दौरान छबिला सिंह की मौत हो गई. वहीं, गिरफ्तारी के बाद कई कांडों में राजन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.