मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कई आपराधिक मामलों को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले अपराधी राहुल सहनी को जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. राहुल सहनी रंगदारी, लूट और रंगदारी के लिए कई व्यवसायी को गोली मारने का आरोपी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद
कई कांडों में राहुल की थी तलाश
राहुल सहनी ने एक सप्ताह के अन्दर शहर के चार व्यवसायियों से दस-दस लाख की रंगदरी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर चार दिन पहले मुफसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहा चौक पर कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मी महतो को राहुल सहनी के गुर्गों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं डेढ़ माह पहले रंगदरी के लिए ईंट चिमनी पर भी उसने फायरिंग किया था.
पश्चिम बंगाल से हुई राहुल की गिरफ्तारी
राहुल सहनी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से हाथ पैर मार रही थी. वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल के दौरान राहुल सहनी के पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस की एक टास्क फोर्स कोलकाता रवाना हुई और राहुल सहनी को गिरफ्तार कर उसे मोतिहारी लाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल सहनी के पास से हथियार और मादक पदार्थ जब्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें- पटना: डकैती की योजना की बना रहे 9 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद