बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : मोतिहारी में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, 10 लाख रुपया लूटकांड का है मास्टर माइंड

पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए चिरैया थाना क्षेत्र पहुंचा था. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी देसी कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी देसी कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2023, 9:42 PM IST

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक अपराधी के आने की सूचना मिली. सिकरहना डीएसपी और चिरैया थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार:पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से इसके आने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक अपराधी के आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया.

"चिरैया थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक अपराधी के आने की सूचना मिली. सिकरहना डीएसपी और चिरैया थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

10 लाख रुपया लूट कांड मास्टर माइंड गिरफ्तार:गिरफ्तारी अपराधी की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के सगुनिया गांव का रहने वाला रविंद्र कुमार के रूप में की गई. रविंद्र कुमार ने घोड़ासहन स्थित भारत फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में हुए 10 लाख रुपया लूट कांड का मास्टर माइंड रहा है. पुलिस रविंद्र के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. पुलिस उससे फाइनेंस कंपनी कार्यालय में हुए लूटकांड को लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details