मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में लूट ममाले में पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार (criminal arrested in Motihari) किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र में की. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दे कर पुलिस की नींद को हराम कर दिया था. गिरफ्तार रुपेश लुटेरा गिरोह का सरगना है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.
यह भी पढ़ेंःKatihar Crime News: प्रेमिका ने शादी करने से किया इंकार, दो बच्चों के पिता ने दे दी जान
कट्टा और कारतूस बरामदः सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में हुई कई लूट की घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी रुपेश कुमार के ढ़ाका आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस सूचना के बाद ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने छापेमारी कर रुपेश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अपराधी के घर की तलाशी ली गई तो एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में रुपेश ने अपने कई साथियों के नाम बताएं हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः गिरफ्तार रूपेश कुमार ढ़ाका थाना क्षेत्र के इस्लामपुर टोला का रहने वाला है. रुपेश के खिलाफ ढ़ाका, घोड़ासहन, मोतिहारी नगर, कुंडवा चैनपुर और तुरकौलिया थाना में लूट, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध अधिनियम के सात मामले दर्ज हैं. रुपेश पूर्व में जेल भी जा चुका है. पुलिस इसका लंबे समय से तलाश कर रही थी. अंत में रुपेश की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं इसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
"2 अक्टूबर 2022 को ढांका थाना क्षेत्र में 4 लाख, घोड़ासहन में 2 लाख व घोड़ासहन में ही हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें यह अपराधी फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने कई साथी का भी नाम बताया है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- राजेश कुमार, डीएसपी, सिकरहना