मोतिहारी:सुगौली थाने की पुलिस ने एक शातिर अपराधी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि पूर्व में भी इसने कई व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही इसने एक गल्ला व्यवसायी पर रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग भी की थी. उसी मामले की छानबीन के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी के साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इसके अलावा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के साथ बाइक पर सवार उसका साथी भाग गया. हालांकि उसकी पहचान कर ली गई है. वो बनकटवा थाना क्षेत्र का रहने वाला बबलू कुमार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.