मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना कोटवा थाना क्षेत्र के जसौलीपट्टी बांध के पास की है. जहां एक युवक बारात देख कर घर लौट रहा था. युवक एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिससे प्रेमी जोड़े ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें Motihari Crime News: रुपये के लेन-देन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शादी से लौट रहे युवक की हत्या:मृत युवक की पहचान जसौलीपट्टी गांव के साधु पासवान के 18 वर्षीय पुत्र रूपन पासवान के रूप की गई है. मृतक रूपन के पिता साधु पासवान ने बताया कि बीती रात गांव के गोसाई वाजिद टोला में मितन पासवान की बेटी की शादी थी. रूपन और पवन दोनों शादी में चले गए. रात में एक बजे पवन ने बताया कि रूपन को चाकू मार दिया है. सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचा तो रूपन की मौत हो चुकी थी.घटना की जानकारी कोटवा पुलिस को दे दी गई है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है."- स्वीटी सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी व कोटवा थानाध्यक्ष
रात में बैठे थे प्रेमी जोड़े:मृतक रूपन के साथ भोज खाने गए पवन ने बताया कि वे दोनों करीब एक बजे रात में घर लौट रहे थे. रास्ते में नहर के पास एक लड़की और तीन लड़के बैठे था. जिन्हें रूपन ने टोक दिया. इसी बात पर लड़की ने कहा कि इसने पहचान लिया. उसके बाद साथी के साथ मिलकर चाकू से घोंप कर मार दिया. वहां से किसी तरह जान बचा कर मैं भागा और घटना की जानकारी घरवालों को दी.